Thursday 23 July 2015

गरीब किसानों के जमीनों की हक की लड़ाई‬ और क्यूं परेशां हैं वाड्रा के ससुराल वाले

एक माड़ सा (सरकारी स्कूल के 'सर' को बच्चे प्यार से माड़ सा कहते हैं) भेंगें थे, मैं उनसे कई बार पिट गया..
होता यह था की मेरी गलती पर वो क्लास में किसी और लड़के को डांटते थे और मैं सोचता, कि चलो मैं बच निकला! और खुशी के मारे मुस्कुराने लगता पर जब कान ऐंठ कर.. बाकी जब धूम धड़ाका होता..
तब आंसुओं के साथ समझ में आ जाता था की माड़सा का मुंह उत्तर में था पर देख दक्षिण में ही रहे थे
वही हाल आजकल मैडम सास और बेटे पप्पू का है पहिले किसानों की जमीन
फिर सुषमा स्वराज
वसुन्धरा राजे
व्यापम बनाम शिवराज
पर अब धीरे धीरे राज खुल कर आ रहे हैं और देश के जंवाई राजा के जमीन घोटालों के राज भी अब परत दर परत खुलते जा रहे हैं अत: जीजू की पिटाई से पहिले सरकार फूंक फूंक कर कदम रख लेना चाहती है ताकी मामला कान से अंजाम तक पंहुचे..
वैसे तो पप्पू का पूरा परिवार मोदी सरकार के आने के बाद से ही सांसत में है
इसलिए
इन भेंगों ने आँखे तो किसानों, व्यापम ललित मोदी बनाम सुषमा वसुन्धरा की तरफ कर रखी हैं पर नज़र इनकी वाड्रा को बचाने में लगी हुईं है.
पर अब तो जल्दी इन भेंगे गुरू घण्टालों की ही झालर बजने वाली है.
प्यारे..
फिलहाल तो चलेगा
पर क्या होगा, जब
जनाब वाड्रा पिटेगा
Purohit Keshav's photo. 
- Keshav Purohit

No comments:

Post a Comment