Thursday 23 July 2015

याकूब मेमन का सच (Truth of Yakub Memon)

आज सोचा ‪‎याकूब मेमन‬ केस पर पूरी रिसर्च कर ही ली जाए.......आज पूरा मुस्लिम समाज इस फैसले पर नाराजगी दिखा रहा है ये कहकर की ये फैसला याकूब मेमन के मुस्लिम होने के कारण दिया गया है.......लो अब चौकने की बारी आपकी है.....मुंबई बम ब्लास्ट में 226 आरोपित बनाये गए, जिसमे से लगभग 100 भगोड़े घोषित हो गए जैसे दाऊद और टाइगर वगैरा, बाकी बचे 126 में से 12 हिन्दू थे जिसमे कस्टम और पुलिस के अधिकारी थे जिन्होंने हथियार और RDX के लिए safe passage मुहैया करवाया (संजय दत्त भी इनमे से एक था) इन 12 हिन्दुओ में से एक SN Thapa 2008 में चल बसे बाकियों को 5 वर्ष से लेकर उम्र कैद तक की सजा हुई.........अब चौकने की बारी है, लगभग 53 मुस्लिमों ने तब के उपलब्ध prime accused याकूब के खिलाफ गवाही दी........अब ज़ोर का झटका धीरे से लगाता हूँ, अबू_असीम_आज़मी‬ नाम पहचान में आया? तो सुनो आज के अबू_आज़मी‬ (समाजवादी पार्टी वाले) भी तब टाडा कोर्ट में CBI द्वारा आरोपित थे, इन पर आरोप था इन्होंने बम ब्लास्ट के लिए ट्रेनिंग दिलवाने के लिए बंदो को पाकिस्तान भेजने के लिए टिकट का इंतज़ाम किया था (तब इनकी ट्रेवल एजेंसी थी), ये भी अपना गुनाह याकूब पर ड़ाल खुद को बेदाग़ साबित करवा आये 1998 में सुप्रीम कोर्ट से, हद है भाई.........आज यही सबसे ज़्यादा हल्ला मचा रहे है!
इस पुरे घटनाक्रम में याकूब को उसके नज़दीकियों ने ही गवाही देकर फंसाया, सबने एक मुश्त याकूब का नाम लिया.......अब ये बताओ कौन दोषी है, अबू आज़मी और तुम्हारी खुद की कौम के लोग याकि तब की कोई भी रही सरकार (वैसे तब शरद पवार महाराष्ट्र में और केंद्र में 5 साल छोड़ कांग्रेस की सरकार रही)
लिंक की अपेक्षा ना करो (कुछ के लिंक कमेंट बॉक्स में दिए जायेंगे) क्योंकि सबका लिंक देना पॉसिबल नहीं है, सिर्फ अबू आज़मी का टाडा कोर्ट का जजमेंट सर्च मार लो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

- Keshav Purohit

No comments:

Post a Comment